AdSense Ad Unit कैसे बनाएँ और अपनी website पर कैसे लगाएँ?
Google AdSense सबसे बढ़िया Ad Network है.
यदि आपके blog या website पर sufficient ट्रैफिक आता है तो आप Google AdSense की ads को अपनी website पर लगाकर बढ़िया income कर सकते हैं.
यदि आप AdSense के बारे में नहीं जानते, तो इस पोस्ट को पढने से पहले मैं आपको सुझाव देता हूँ कि आपको हमारे नीचे दिए गए posts को पढना चाहिए:
यदि आपने ऊपर दिए गए सभी posts का overview भी किया होगा तो आपको AdSense की अधिकतर चीज़ों के बारे में बढ़िया Idea हो जायेगा. चलिए अब जानते हैं कि AdSense के Ad units को कैसे generate करते हैं और फिर अपनी website या blog पर कैसे लगाते हैं.
AdSense Units को create करने के लिए Step by Step Guide
AdSense units कि create करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow कीजिये:
- सबसे पहले अपने AdSense account में login कीजिये
- अब ऊपर दिए गए Tabs में से “My Ads” के tab पर click कीजिये.
3. इस tab में, Left Pane में Ad Units में जाईये, वैसे ये पहले से open होगा.
4. नया Adsense ad unit create करने के लिए “+ New Ad Unit” के बटन पर click कीजिये.
5. उसके बाद आपके सामने नीचे दिए गए screenshot की तरह पेज open हो जायेगा जिसमे आपको कुछ configurations करनी है.
नीचे दिए गए Instructions के हिसाब से configure कर लीजिये:
6. उसके बाद simply “Save and Get Code” के button पर click कीजिये.
ऐसा करने से आपके सामने एक code display होगा. इस code को copy कर लीजिये.
अब जहाँ कहीं भी अपनी website या blog पर आपको ये ad की placement करनी हो, वहां इस code को paste कर दीजिये.
WordPress में Ad Placement का उद्हारण:
मैं आपको यहाँ पर WordPress blog या website के sidebar में ad place करने की example दे रहा हूँ.
जैसा कि अपने blog के sidebar में ad लगाना चाहता हूँ तो सबसे पहले मैं Widgets की settings open करूँगा. उसके लिए WordPress Dashboard में, Appearance > Widgets में click कीजिये.
उसके बाद Sidebar में एक Text Widget ad कीजिये जैसा कि नीचे दिए screenshot में दिखाया गया है.
अब इस widget में अपना AdSense के interface में से copy किया हुआ code paste कर दीजिये.
Widget की settings को Save कर दीजिये और फिर एक-दो घंटे तक आपकी website की उस location पर कहाँ आपने code paste किया होगा, AdSense ads display होने शुरू हो जायेंगे. इससे पहले कि AdSense ads display हो, code place करने के कुछ देर बाद तक उस जगह पर blank space show होगी.
Comments
Post a Comment