क्या मुझे अपने नयें Blog पर Google AdSense Ads लगाने चाहिए?
क्या आप उन नयें budding bloggers में से एक है वो अभी अपने blog को monetize नहीं कर रहे और इस विषय को लेकर उलझन में हैं? यदि हैं, तो मैंने भी आपकी तरह ऐसे ही सोचते हुए कुछ समय बिताया है. मेरे blogging career के शरुआती दिनों में, मैंने Google AdSense या फिर किसी भी और ad platform का advantage नहीं लिया.
शायद इसका कारण ये है कि हम अपने blog को इस कारण monetize नहीं करते क्योंकि हम readers के सामने अपनी image अच्छी रखना चाहते हैं या फिर हमें इस बात का डर होता है कि हमारे readers हमारे बारे में क्या सोचेंगे.
मैं अपने किसी दोस्त के साथ बात कर था जोकि अभी blogging में नया है, और उसने मुझे बताया कि उसके पास एक approved AdSense account है पर वो अपने blog पर AdSense नहीं लगा रहा.
- मैंने पूछा – क्यों?
- उसने उत्तर दिया – क्योंकि ये एक नया blog है और यदि मैं इस पर ad डालूँगा तो लोगो को लगेगा कि मैं पैसों के लिए blogging कर रहा हूँ.
- मैंने कहा – तो फिर तुमने AdSense के लिए apply ही क्यों किया जब तुमने अपने blog को इससे monetize ही नहीं करना था?
- उसने उत्तर दिया – मैं इसे तब monetize करूँगा जब मेरे blog पर बढ़िया ट्रैफिक होगा.
- मैंने कहा – इसमें क्या फरक है कि तुम अब monetize करते हो या फिर बाद में? क्या बाद में तुम्हारे readers की सोच कुछ और होगी तुम्हारे और तुम्हारे blog के बारे में?
हमारी बातचीत ऐसे ही कुछ समय के लिए चलती रही और फिर हम इस नतीजे पर आये कि मेरे दोस्त की तरह ही बहुत से लोग अपने blog पर advertise करने के बारे में ऐसा ही सोचते हैं.
मेरे प्रश्न फिर रहा कि अपने blog को monetize करने के लिए इंतज़ार ही क्यों करें? अपने blog से पैसे कमाने की बात आपको कोई कम passionate blogger नहीं बना देती या फिर एक लालची blogger नहीं बना देती. बल्कि ये तो आपके किसी passion से पैसे कमाने का एक बढ़िया मौका है, और अपने सुपनो को भी साकार करने का एक सुन्हेरा मौका है. अपने आपसे पूछिए कि ऐसा ही नहीं है?
यदि आपका एक blog है जिसे monetize किया जा सकता है, तो उसे अभी monetize करना शुरू कीजिये. हैं, ये chances हैं कि आप मासिक $10-$100/month से ज्यादा नहीं कम पाएंगे, पर हाँ कम से कम आप कुछ पैसा तो कमा रहें है उस चीज़ को करके जिसे करना आप पसंद करते हैं और जिसे करने में आपको बहुत मज़ा आता है.
Advertisements क्या है और आपको अपने blog पर advertise क्यों करना चाहिए?
जब कोई advertisement जो कि आपके content से related होती है, या फिर उस niche से रेअल्तेद होती है जो आप अपने blog पर बनाये रखते हैं, चाहे वो sidebar में हो, चाहे header में या फिर और कहीं भी हो, तो आप अपने readers को एक जगह provide कर रहें हैं, जहाँ कि वह एक ऐसे product या service के बारे में जान रहें है जिन्हें खरीदने में शायद वे interested हों.
उद्हारण के तौर पर, हम यहाँ ShoutMeHindi पर, अधिकतर Blogging, Web Hosting, online पैसे कमाने के बारे इत्यादि में लिखते हैं. हम अपने personal views और experience भी share करते हैं. यहाँ पर बहुत से readers केवल इस बात के लिए हैं क्योंकि उन्हें मेरे experience के बारे में जानना बढ़िया लगता है और वे जानना चाहते हैं कि मैं कौन-कौन से products को use करता हूँ और शायद वे भी उससे मिलते जुलते products को use करना चाहते हैं. वे मेरे posts को पढ़ रहें हैं क्योंकि उन्हें इस niche को पढने में कोई न कोई interest तो पक्का है, जो मैं लिखता हूँ. तो यदि कारण है कि आपको हमारे blog पर Web hosting आदि के banners दीखते हाँ, sidebars में या फिर headers में.
यदि आपका अपने blog में interest है तो इसे monetize करने को शुरू करने को लेकर कोई भी सही या गलत समय नहीं है. यदि आप अपने खुद के blog की लिखी हुयी चीज़ों के बारे में खुद ही असमंजस में है तो शायद यही कारण होगा कि आप इसे monetize करने के बारे में आशंकित होंगे. एक बात का ध्यान रखिये कि अपने blog में adsense ads को place करने के लिए एक page पर दो या तीन जगह ही बढ़िया रहती है. और ऐसा भी होता है कि कम ads = बढ़िया CTR = long टर्म में बढ़िया पैसे कमाने की assurance.
तो यदि आपके पास एक AdSense account और एक blog है, अपने blog पर कुछ ads लगाना शुरू करके try करें. दो या तीन ad units से शुरुआत कीजिये, और अपने blog की quality का ध्यान रखिये. यदि आप अपने readers को बढ़िया information provide करते हैं,और overall सब कुछ बढ़िया रखते हैं, तो इसमें आपका ही फायदा होता है. आपको क्या पता कि आपका blog आपकी जिंदगी जीने का सबसे बड़ा जरिया ही बन जाए!
ज़रूर पढ़िए:
- Google AdSense से आप कितना Income Earn कर सकते है
- Google AdSense मैं Address कैसे Verify करे: With Pin और Without Pin
- Google AdSense India में कैसे Pay करता है?
Blogs को monetize को करने को लेकर आपके क्या-क्या विचार हैं? मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.
इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
Comments
Post a Comment