Google AdSense से आप कितना Income Earn कर सकते है
सभी ब्लोग्गेर्स अपने ब्लॉग के द्वारा पैसे कमाना चाहते है और उनकी पहली पसंद पैसे कमाने के लिए होती है AdSense.
अगर बात करे affiliate marketing और CPA marketing की तो ये दोनों Adsense से ज्यादा pay करते है. लेकिन फिर भी सभी नये bloggers की पहली पसंद Adsense ही होती है. क्योंकि AdSense एक saving account के जैसा होता है जहाँ पर mostly fixed interest rate मिलता है. जबकि affiliate marketing mutual fund investment के जैसा work करना है जहाँ पर आपको high income मिलता है.
ये post Adsense vs. affiliate marketing की तुलना के लिए नहीं है बल्कि ये post उस Adsense से related questions के लिए है जिसको हर कोई जानना चाहता है. कुछ दिन पहले मेरे एक दोस्त शुभन ने मुझसे पूछा था की हम Adsense से अपने ब्लॉग के द्वारा कितना तक earn कर सकते है. उसी questions को ध्यान में रखते हुए, मै इस ब्लॉग post को लिख रहा हूँ. मै उम्मीद करता हूँ की आपको Adsense से related ये आर्टिकल पसंद आयेगा।
Email from Shubham:
Subham ( www.androidsas.com ) wrote:
Hey Saddam, I want some help from you and i want know that is my site is ready for the Adsense? I have daily pageviews of 2500+ and ups and downs life 3500-4500.. I also got the backlinks from phonearena and gsmarena and many other website.I will be very thankful to you if you tell me about my website and if i am eligible for the adsense, how much i will earn.
Hey Saddam, I want some help from you and i want know that is my site is ready for the Adsense? I have daily pageviews of 2500+ and ups and downs life 3500-4500.. I also got the backlinks from phonearena and gsmarena and many other website.I will be very thankful to you if you tell me about my website and if i am eligible for the adsense, how much i will earn.
Thanks.
Adsense से कितने पैसे तक earn कर सकते है
शुभन के पहले सवाल का जबाब देना start करते है:
शुभन, आपने अपना ब्लॉग professionally designकरा है. और आपका ब्लॉग बहुत अच्छा दिख रहा है. आपके सभी content भी original है और value add कर रहे है. आप एक BlogSpot platform उपयोग कर रहे है. BlogSpot platform से आपको कोई problem नहीं है. मै आपको recommend करूँगा की आप एकcustom domain email address उपयोग करे. और उसके बाद Adsesne के लिए apply करे.
शुभन का दूसरा सवाल जो था वह ये था की “How much I will earn from AdSense?”
ये एक ऐसा सवाल है जिसको हर जगह पर bloggers पूछते है. जब मै AdSense का एक नया यूजर था तो यही सवाल मेरे मन में भी रहता था की हम Adsense से कितना पैसे कमा सकते है. मैंने कई जगह पर पढ़ा है की लोग$50/click अथवा Adsense से हर महीने thousands of dollars तक कमाते है. लेकिन मै इस बात को भी मानता की हूँ की मैंने कभी भी इस तरह के पैसे Adsense से नहीं कमाये है.
आप अपने future AdSense income को कैसे calculate कर सकते है.
आप अपने future AdSense earnings को आसानी से calculate नहीं कर सकते है क्योंकि आपको इस बात का नहीं पता होता है की आप Adsense per click पर कितने पैसे तक पा सकते है. बात दरअसल ये है की AdSense income कई factors पर depend करता है. यहाँ पर मैं आपको कुछ most common factors के बारे बताता हूँ जो आपकी AdSense earnings को increase करता है.
1. आपके ब्लॉग का Topic
AdSense के basic से start करते है. Google AdSense, AdWords के concept पर based है. जहाँ पर advertisers keywords पर bids करते है और उसके बाद Google Adsense का ads आप और मेरे जैसे 3rd party websites पर दिखाई देता है.
समय के साथ साथ advertisers और स्मार्ट होते जा रहे है और वह long-tail keywords पर ज्यादा bids कर रहे है ताकि उनको बढ़िया conversion मिल सके.
समय के साथ साथ advertisers और स्मार्ट होते जा रहे है और वह long-tail keywords पर ज्यादा bids कर रहे है ताकि उनको बढ़िया conversion मिल सके.
अब यहाँ पर एक concept high-paying और low-paying niches के बारे में आता है. उदाहरण के लिए health, financial loans अथवा legal niche high CPC (cost per click) niche है. जबकि movies अथवा posters जैसे niche low paying niche है. Technology niche एक moderate AdSense niche है और इसका इनकम हर एक click पर कई factor पर depend करता है.
2. आपका Traffic Demographic
AdSense के income में country base traffic एक बहुत important role play करता है.
AdSense का income इस बात पर भी depend करता है की आपके ब्लॉग पर किस country से traffic आ रहा है. उदाहरण के लिए मान लीजिये की आपके ब्लॉग पर ज्यादा traffic U.S.A और U.K जैसे country से आ रहा है तो आप अपने AdSense ads के हर एक click पर ज्यादा इनकम पायेंगें। क्योकि इन country में AdSense की cpc ज्यादा होती है.
ठीक इसी प्रकार यदि आप अपने ब्लॉग पर एशिया के country जैसे India और Nepal से traffic पा रहे है तो आपके हर एक Adsense ads के click पर बहुत कम इनकम होगी क्योकि इन country में Adsense की cpc बहुत कम होती है. यही कारण
है की हिंदी ब्लोग्स की Adsense income बहुत काम होती है.
है की हिंदी ब्लोग्स की Adsense income बहुत काम होती है.
दुसरे Common Factors:
ऊपर बताये गए factors के अलावा और भी कई factors है जिससे AdSense के income पर फर्क पड़ता है, जैसे Ad placement, ad blending, और types of Ads.
आप इन सभी factor को आसानी से strategically तरीके से optimized कर सकते है.
इनको भी पढ़े-
अगली बार जब आपके मन में ये सवाल आये की हम Adsense के द्वारा कितने पैसे कमा सकते है तो इसका answer आप अपने आप से पूछ सकते है. Adsense के earning में ब्लॉग का niche और Traffic Demographic बहुत important role play करता हैं. आपको इन दोनों चीजों पर अच्छी तरह से काम करना होगा तभी आपकी adsense से अच्छी इनकम होगी।
इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उनको भी Adsense इनकम के term के बारे पता चले.
इस तरह और भी post direct अपने email inbox में पाने के लिए हमारे ब्लॉग को subscribers करना ना भूले
Comments
Post a Comment