Common Web Hosting Packages के बारे में पूरी जानकारी
जब मैंने blogging शुरु किया था तो मुझे इन सब चीजों के बारे में थोड़ा भी नहीं पता था की webhosting क्या होता है, domain क्या है. जैसे जैसे समय गुजरता गया उसके साथ साथ मैं webhosting, cPanel, FTP और इसके जैसे और भी बहुत से चीजों के बारे में सीखता गया. मै google और उन सभी दोस्तों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ जिनके बिना मै blogging के किसी भी चीज़ के बारे नहीं सीख सकता था.
उन चीजों में से webhosting packages भी एक ऐसी चीज़ है जिसके बारे में हर ऑनलाइन काम करने वाले को जानना चाहिये. मैं उन companies की बात कर रहा हूँ जो तरह तरह के webhosting type offer करते है.
यदि आप ऑनलाइन काम करने वाले है तो आपको ये बात confuse करती होगी की webhosting types और उसके shared, VPS और managed hosting packages का मतलब क्या होता है.
आज इस आर्टिकल में मै आपको common hosting packages type के बारे में बताऊँगा. आप रोज webhosting से related कई आर्टिकल पढ़ते होंगे और यदि आप hosting packages के बारे में confused होते होंगे तो ये post आपके लिए उपयोगी होगा क्योकि इस post में मै आपको common hosting packages के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश करुगा.
मै उम्मीद करता हूँ की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप common hosting packages type के बारे में अच्छी जानकारी हो जायेगी. और आप अपने नए website के लिए सही hosting चुन सकेंगे.
Common Webhosting Packages
यहाँ पर कई ऐसी चीज़े है जिसके बारे में हम बात नहीं करेंगे जैसे की Windows अथवा Linux hosting क्योकि ये platform based hosting है.
इस post में मै common hosting packages के type के बारे में बात करुगा जैसे Shared, VPS etc. इस समय ज्यादातर Webhosting companies different packages offer करती है. मै आपको कुछ Common Webhosting Packages के बारे में बताता हूँ.
किसी भी नए blogger के लिए ये एक बहुत ही common और cheapest hosting package typeहै. ये बहुत ही affordable package type जो की आपके choose किये गए option के हिसाब से $2-$15/month से शुरु होता है.
Shared Hosting में दो तरह के package होते है, एक limited और दूसरा unlimited. बहुत से Webhosting companies different type के hosting packages उसके limitations के हिसाब से offer करती है. उदाहरण के तौर पर Popular hosting company Hostgator लोगो को baby plan और business plan दो तरह के hosting package offer करती है! ये दोनों hosting package feature और price में एकदम अलग अलग होते है!
Bluehost और Dreamhost केवल एक shared hosting package offer करती है जो की unlimited resources के साथ रहता है. हांलाकि ये unlimited resources किसी भी एक limited के जैसा होता है इसलिए यदि कोई unlimited hosting package resource का दुरुपयोग कर रहा होगा तो ये companies उसके account को किसी भी समय delete कर सकती है.
लेकिन ये बात भी सही है की इन companies की limit बहुत high होती है. और इनकी limit इतनी ज्यादा high होता है की आपको इसको अपने website में उपयोग करते time इसके limit को नहीं पार कर पाते है जिसकी वजह से आपको किसी भी problem को unlimited resources में नहीं face करते है.
यदि आप किसी कंपनी के Shared Hosting package को choose करते है तो आपकी website जिस server पर host होता उस server पर आपके जैसे और भी बहुत से website पहले से host किये जाते है.
इसका मतलब ये होता है की वह सभी website एक I.P पर host किया जाता है और उन सभी website को एक ही resources दिया जाता है. यदि आप एक नए blogger है तो आपके लिए shared hosting बेस्ट option है आपके नए website के लिए.
यदि आपका WordPress Blog shared hosting पर Hosted है तो आप reverse site lookup को run करा कर ये भी देख सकते है की आपकी website जिस server पर host की जा रही है उस server पर और किस किस website को host किया जाता है.
मै आपको यही advice दूंगा की यदि आप एक नया ब्लॉग बना रहे है या फिर बनाने की सोच रहे है तो आपके उस ब्लॉग के hosting के लिए Shared Hosting बेस्ट option होगा.
2.VPS : Virtual Private Server
VPS भी एक बहुत ही common hosting package जिसको ज्यादातर companies offer करती है.
VPS पर आपके website limited लेकिन dedicated resources मिलता है.
VPS ,shared hosting की तुलना में ज्यादा महंगा होता है.लेकिन dedicated resources के requires के हिसाब से ये आपके website के लिए हर समय perfectly काम करता है.
VPS को commonly तौर पर Virtual root server/virtual dedicated server के रूप में जाना जाता है.
अगर आप VPS hosting का उपयोग अपने website में करते है तो ये आपके Website down issues को अच्छी तरह से solve कर देता है.
अगर आप अपने website में Virtual Private Server का उपयोग करते है तो आपके website server को बाहर से होने वाले हानि से बचाता है! मतलब की आपके website के hack होने का कोई chance नहीं होता है.
अगर आप अपने website के हमेसा down issues से परेशान है तो आप अपने website में Virtual Private Server hosting का उपयोग करके Website down issues को हमेसा के लिए solve कर सकते है.
Virtual Private Server में दो type के VPS packages ज्यादा उपयोग किया जाता है! इनका नाम Managed VPS और unmanaged VPS है!
इस package में आपको root access का option दिया जाता है. जिसके कारण आप अपने server पर सब कुछ कर सकते है. जिसमे से new script install करना, updating packages जैसी चीज़े शामिल है. Linode एक सबसे बढ़िया unmanaged VPS है. और इसका price भी बहुत ही competitive है.
ये package उनके के लिए बढ़िया है जो blogger है और जिनको ज्यादा technical चीजों का ज्ञान नहीं है.
इसमें भी आप root access करके अपने virtual box में एक ही समय में कुछ भी करने के लिए एकदम free होते है. यदि आप इस hosting package को लेते है तो hosting support team आपकी हर एक कदम पर किसी भी problem की सहायता के लिए एकदम तैयार रहती है.
उदाहरण के तौर पर यदि आप कोई new package or addon install करते है तो आप इस package के बारे में hosting support team से पूरी जानकारी ले सकते है. Hosting team आपकी हर एक मदद करती है क्या आपको पता है.
Unmanaged packages की तुलना में Managed VPS का price कम होता है.
3. Dedicated Server
Hungry Websites और Web apps के लिए Dedicated Server एक बढ़िया option है.
यदि आप Dedicated hosting plan लेते है तो आपको उसमे बहुत ही ज्यादा space और bandwidth मिलता है.
यदि आपके website का traffic धीरे धीरे बढ़ रहा है तो आपको तुरंत अपने website को Dedicated server पर transfer कर लेना चाहिये.
यदि आप Dedicated Server पर अपने website को host करते है, तो आप अपने website के aspects को control कर सकते है. Dedicated Server में आपका website की loading fast होती है.
Dedicated Server पर आप अपने website को तब transfer करे जब आपके website का traffic बहुत ही तेजी से increase हो रहा हो.
Website का traffic बहुत ही तेजी से increase पर यदि आप आपने website को Dedicated Server पर transfer कर लेते है. तो आपके acount के suspended होने का कोई risk नहीं होता है.
इसके साथ साथ आपके website के customers भी नहीं lose होते है. Dedicated Server भी दो तरह के packages लोगो को offer करता है. जो की managed और unmanaged dedicated server plan के नाम से जाने जाते है.
मैंने जिन common hosting packages के बारे में बताया है, उनके अलावा भी और कई hosting packages है. जंहा तक मेरी बात है, मै अपने सभी WordPress ब्लॉग को managed WordPress hosting पर host करता हूँ, जो की एक मेरे लिए परफेक्ट है. लेकिन इसका price थोड़ा ज्यादा है.
मैंने जिन hosting packages के बारे में बताया है, वह सभी बढ़िया hosting packages है. आप इनमे से अपने price और जरुरत के अनुसार कोई भी choose कर सकते है.
ज़रूर पढ़िए
यदि आपको इनमे से किसी भी hosting package के बारे में कोई सवाल पूछना है तो आप नीचे comments के ज़रिए पूछ सकते है. इसके साथ साथ मुझे ये भी जानने में भी खुशी होगी की आप अपने website को किस company के hosting पर host करते है.
Comments
Post a Comment