Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

क्या मुझे अपने नयें Blog पर Google AdSense Ads लगाने चाहिए?

क्या मुझे अपने नयें Blog पर Google AdSense Ads लगाने चाहिए? क्या आप उन नयें budding bloggers में से एक है वो अभी अपने blog को monetize नहीं कर रहे और इस विषय को लेकर उलझन में हैं?  यदि हैं, तो मैंने भी आपकी तरह ऐसे ही सोचते हुए कुछ समय बिताया है. मेरे blogging career के शरुआती दिनों में, मैंने  Google AdSense  या फिर किसी भी और ad platform का advantage नहीं लिया. शायद इसका कारण ये है कि हम अपने blog को इस कारण monetize नहीं करते क्योंकि हम readers के सामने अपनी image अच्छी रखना चाहते हैं या फिर हमें इस बात का डर होता है कि हमारे readers हमारे बारे में क्या सोचेंगे. मैं अपने किसी दोस्त के साथ बात कर था जोकि अभी blogging में नया है, और उसने मुझे बताया कि उसके पास एक approved AdSense account है पर वो अपने blog पर AdSense नहीं लगा रहा. मैंने पूछा  – क्यों? उसने उत्तर दिया  – क्योंकि ये एक नया blog है और यदि मैं इस पर ad डालूँगा तो लोगो को लगेगा कि मैं पैसों के लिए blogging कर रहा हूँ. मैंने कहा  – तो फिर तुमने AdSense के लिए apply ही क्यों कि...

Hindi Blog के लिए AdSense Account कैसे बनाऐ

Hindi Blog के लिए AdSense Account कैसे बना Hello Friends, एक Hindi blogger के रूप में आप ने जरुर Adsense के बारे में सुना होगा जो की Google का product है. यह internet पर एक बहुत ही महत्वपूर्ण advertisement प्रोग्राम है जो website/blog पर  विज्ञापन प्रदान करती है.  हिंदी ब्लॉग के लिए यह सबसे अच्छा विज्ञापन हैं. इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप को समझाऊंगा की आप कैसे अपने website/blog के लिए AdSense account बना सकते है. वैसे तो internet पर बहुत से Adsense जैसे money making website मौजूद है लेकिन ये matter नहीं करता की आप कौन सा network try करते है ,क्योंकि आप सभी network इस्तमाल करने के बाद पाएंगे की AdSense ही सबसे  best नेटवर्क   है. जब मैंने blogging start किया तब “AdSense” मुझे विदेशी concept लग रहा था . जब मैंने पहली बार Google AdSense पर sign up किया तो मुझे अपने एक friend से help लेनी पड़ी क्योंकि मुझे बिल्कुल भी पता नहीं था की मैं सब कुछ सही कर रहा हूँ की नहीं . जो नए है और AdSense के बारे में कुछ भी नहीं जानते उन्हें मैं बता दू...

Web Hosting Packages के बारे में पूरी जानकारी ?

Common Web Hosting Packages के बारे में पूरी जानकारी जब मैंने blogging शुरु किया था तो मुझे इन सब चीजों के बारे में थोड़ा भी नहीं पता था की webhosting क्या होता है, domain क्या है. जैसे जैसे समय गुजरता गया उसके साथ साथ मैं webhosting, cPanel, FTP और इसके जैसे और भी बहुत से चीजों के बारे में सीखता गया. मै google और उन सभी दोस्तों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ जिनके बिना मै blogging के किसी भी चीज़ के बारे नहीं सीख सकता था. उन चीजों में से  webhosting packages  भी एक ऐसी चीज़ है जिसके बारे में हर ऑनलाइन काम करने वाले को जानना चाहिये. मैं उन companies की बात कर रहा हूँ जो तरह तरह के webhosting type offer करते है. यदि आप ऑनलाइन काम करने वाले है तो आपको ये बात confuse करती होगी की  webhosting  types और उसके  shared, VPS और managed hosting packages  का मतलब क्या होता है. आज इस आर्टिकल में मै आपको common hosting packages type के बारे में बताऊँगा. आप रोज webhosting से related कई आर्टिकल पढ़ते होंगे और यदि आप hosting packages के बारे में confused होते ...

AdSense Ad Unit कैसे बनाएँ और अपनी website पर कैसे लगाएँ?

AdSense Ad Unit कैसे बनाएँ और अपनी website पर कैसे लगाएँ? Google AdSense सबसे बढ़िया Ad Network है. यदि आपके blog या website पर sufficient ट्रैफिक आता है तो आप Google AdSense की ads को अपनी website पर लगाकर बढ़िया income कर सकते हैं. यदि आप AdSense के बारे में नहीं जानते, तो इस पोस्ट को पढने से पहले मैं आपको सुझाव देता हूँ कि आपको हमारे नीचे दिए गए posts को पढना चाहिए: Hindi Blog के लिए AdSense Account कैसे बनाए Google AdSense India में कैसे Pay करता है? India में AdSense Payment के लिए Direct Bank Transfer कैसे enable करें? Google AdSense मैं Address कैसे Verify करे: With Pin और Without Pin यदि आपने ऊपर दिए गए सभी posts का overview भी किया होगा तो आपको AdSense की अधिकतर चीज़ों के बारे में बढ़िया Idea हो जायेगा. चलिए अब जानते हैं कि AdSense के Ad units को कैसे generate करते हैं और फिर अपनी website या blog पर कैसे लगाते हैं. AdSense Units को create करने के लिए Step by Step Guide AdSense units कि create करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow कीजिये: सबसे पहले अपने A...

Google AdSense India में कैसे Pay करता है हिंदी में ?

Google AdSense India में कैसे Pay करता है हिंदी में ? Google AdSense , Bloggers द्वारा use किया जाने वाला सबसे popular monetization technique है, फिर भी यह नये users के लिए हमेशा confusing बना रहता है। इसका dashboard easy-to-use है और इसे समझने के लिए कई help pages भी मौजूद है, बावजूद इसके sign up करने, account approve होने , account ban हो जाने , optimization और दूसरी चीजों को लेकर mind में हमेशा questions उठते रहते हैं। Read:  Hindi Blog ke liye AdSense account kaise banaye यह सही है कि AdSense एक Plug-and-play advertising network है, लेकिन इसकी संभावनाओं का सही से advantage लेने के लिए यह जरूरी है कि आप इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जाने। जिससे आप ज्यादा earn कर सकेगें, वो भी बिना किसी investment के। आदित्य का एक question है: “क्या आप बता सकते हैं कि Google AdSense India में कैसे Pay करता है? क्या वे check से pay करते हैं या local bank transfer से या फिर EFT से?” AdSense अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरीके से payment करता है।  वे EFT Transfer, Check से और West...

Google AdSense में Address कैसे Verify करे: With Pin और Without Pin

Google AdSense में Address कैसे Verify करे: With Pin और Without Pin  👇👇 अगर आप AdSense में नए हैं तो सबसे पहले आप यह आर्टिकल पढ़े: Google AdSense account कैसे बनाए Google AdSense India में कैसे Pay करता है? अगर आपने Google Adsense में अपना account बना लिया हैं तब आप आगे पढ़े. जब आप AdSense से अपने पहले  $10 कमा  लेते हैं तो वो आपको एक Pin भेजते हैं आपके registered address पर. यह pin हर एक AdSense account के लिए unique होती है और वह ये pin आपके address तक कूरियर से भेजते हैं. जब भी आप अपने Verification Threshold तक पहुँच जाते हैं तो उसके कुछ एक-दो दिन बाद AdSense वाले आपके pin को mail से भेज देते हैं. अपने AdSense के account को पूरी तरह से verify करने के लिए pin verification ज़रूरी है. यहाँ पर अलग-अलग countries के लिए Pin verification threshold दिया हुआ है: आपके पास pin को अपने AdSense account में add करने के लिए चार महीने होते है  उस तारिक से जब आपकी पहली AdSense verification pin generate होती है. यदि आप उस pin को चार महीने के बाद भी enter नह...

Google AdSense से आप कितना Income Earn कर सकते है

Google AdSense से आप कितना Income Earn कर सकते है सभी ब्लोग्गेर्स अपने ब्लॉग के द्वारा पैसे कमाना चाहते है और उनकी पहली पसंद पैसे कमाने के लिए होती है  AdSense . अगर बात करे  affiliate marketing  और CPA marketing की तो ये दोनों Adsense से ज्यादा pay करते है. लेकिन फिर भी सभी नये bloggers की पहली पसंद Adsense ही होती है. क्योंकि  AdSense एक saving account  के जैसा होता है जहाँ पर mostly fixed interest rate मिलता है. जबकि  affiliate marketing mutual fund investment  के जैसा work करना है जहाँ पर आपको high income मिलता है. ये post Adsense vs. affiliate marketing की तुलना के लिए नहीं है बल्कि ये post उस Adsense से related questions के लिए है जिसको हर कोई जानना चाहता है. कुछ दिन पहले मेरे एक दोस्त शुभन ने मुझसे पूछा था की  हम Adsense से अपने ब्लॉग के द्वारा कितना तक earn कर सकते है . उसी questions को ध्यान में रखते हुए, मै इस ब्लॉग post को लिख रहा हूँ. मै उम्मीद करता हूँ की आपको Adsense से related ये आर्टिकल पसंद आयेगा। Email from Shubham...