Google AdSense India में कैसे Pay करता है हिंदी में ? Google AdSense , Bloggers द्वारा use किया जाने वाला सबसे popular monetization technique है, फिर भी यह नये users के लिए हमेशा confusing बना रहता है। इसका dashboard easy-to-use है और इसे समझने के लिए कई help pages भी मौजूद है, बावजूद इसके sign up करने, account approve होने , account ban हो जाने , optimization और दूसरी चीजों को लेकर mind में हमेशा questions उठते रहते हैं। Read: Hindi Blog ke liye AdSense account kaise banaye यह सही है कि AdSense एक Plug-and-play advertising network है, लेकिन इसकी संभावनाओं का सही से advantage लेने के लिए यह जरूरी है कि आप इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जाने। जिससे आप ज्यादा earn कर सकेगें, वो भी बिना किसी investment के। आदित्य का एक question है: “क्या आप बता सकते हैं कि Google AdSense India में कैसे Pay करता है? क्या वे check से pay करते हैं या local bank transfer से या फिर EFT से?” AdSense अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरीके से payment करता है। वे EFT Transfer, Check से और West...